Subscribe Us

header ads

SBTE BIHAR परीक्षा या प्रमोट ? जाने पूरा सच यहाँ

नमस्कार दोस्तों ! जैसा की आप सभी जानते हैं कि Diploma even semester exam 2020 को लेकर  SBTE BIHAR के द्वारा अभी तक कोई भी Official नोटिस जारी नहीं किया गया था पर अभी कुछ ही दिन पहले परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है तो आइए पहले पढ़ लेते है की उस नोटिस में लिखा क्या है | 






तो जैसा की आप सबने देखा इस नोटिस में सारे कॉलेजों से 13/07/2020 तक आंतरिक-अंक मांगे गए हैं |  जी हाँ , मतलब internal marks, मतलब यदि आपका internal exam हो चुका है आपके कॉलेज के द्वारा आपका internal marks अपलोड कर दिया जायेगा पर यदि आपका internal exam नहीं हुआ है तो 13/07/2020 तक आपके सारे internal exam ऑनलाइन लिए जायेंगे | 
अब हम बात करते हैं
 end semester exam की मतलब वो exam जो आप परीक्षा-केंद्र पर जाकर देते हैं , उसके पहले हम देख लेते है न्यूज़ -पेपर की ये आर्टिकल जिसमे एग्जाम को लेकर कुछ खबर छपी है | 





तो पढ़ा आपने, जी हाँ आपकी end semester exam होंगी पर घबराइये मत आपको कहीं जाकर exam देने की जरुरत नहीं है , आपकी सारी परीक्षायें ऑनलाइन होंगी |  अब आपलोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा की ऑनलाइन exams कैसे होंगी , marks का distribution कैसे होगा | तो चलिए मैं बताता हूँ की आपकी पुरी मार्कशीट कैसे बनेगी | 





तो जैसा marks-distribution में दिखाया गया है external-marks में 50 marks आपको पिछले सेमेस्टर के basis पे दी जाएगी और बचे 20 marks का online objective test लिया जायेगा|  सारे 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे जिसमें आपको चार में कोई एक विकल्प का चयन करना है | तो आशा करता हूँ आपको पूरी बात समझ में आ गयी होंगी और अगर अभी भी आपको कोई doubts है तो आप नीचे comments-section में मुझसे पूछ सकते हैं | 

Post a Comment

5 Comments

Tell us your queries or more topics which you want